बंजार (कुल्लू)। जिला स्तरीय बंजार मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दर्शक पहाड़ी और फिल्मी तरानों पर जमकर थिरके। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। वायस आफ हिमालय के फस्ट रनर अप रहे हिमाचली लोक गायक रमेश ठाकुर ने फिल्मी, पंजाबी गीतों की झड़ी लगाकर युवाओं को नाचने पर विवश किया। भुंतर के सोहन लाल व लोकगायब ठाकुर दास राठी के बेटे दीक्षित राठी ने भी पहाड़ी गीत सुनाकर खूब समां बांधा।
कुशल वर्मा ने भी श्रोताओं का मनोरंजन करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, सुकेत म्यूजिकल ग्रुप सुंदरनगर, प्रेम परवाना ग्रुप थाटीबीड़, विजय कुमार पलाहच, जीवन ज्योति मंडी, आकाश कला संगम भुंतर आदि म्यूजिकल ग्रुपों का कार्यक्रम भी सराहनीय रहा है। सोन ग्रुप भुंतर के सोहन लाल ने मस्त आवाज में फिल्मी गीत पेश कर दर्शकों को भाव विभोर किया।
इसके बाद सिरमौर के कलाकर जय प्रकाश ने सिरमौरी गीत पेश कर खूब तालियां बटोरी। रमेश ठाकुर ने मंच पर आते ही आशिकी फिल्म का गीत सासों की जरूरत है जैसे...गीत से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद रमेश ने एक से बढ़कर एक पंजाबी गीत व कुल्लवी गीत गाए। ऐजे झूरीए मिलणा जैसे अनेकों गीतों को पेश कर उन्होंने अंतिम संध्या को यादगार बना दिया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में एसडीएम बंजार वीरेंद्र शर्मा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शरीक हुए।
इस मौके पर नगर पंचायत बंजार के अध्यक्ष अरुण कुमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर व नायब तहसीलदार तथा सभी पार्षद उपस्थित रहे।