बंजार (कुल्लू)। देवता शृंगा ऋषि के सम्मान में मनाया जाने वाला जिला स्तरीय बंजार मेला शनिवार को संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन देव कार्रवाई पूरी करने के बाद देवी-देवता भी अपने-अपने देवालयों के लिए लौट गए हैं। इस साल मेले में उपस्थित हुए देवताओं को नजराना राशि 25 प्रतिशत बढ़ाकर दी गई है। समापन समारोह में वन एवं जनजातीय विकास मंत्री खीमी राम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने नजराना राशि बढ़ाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक पृष्ठभूमि के आधार पर मनाया जाने वाला बंजार मेला प्रदेश भर में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। इस मेले के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का पहलू जुड़ जाने से प्रदेश के लोक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए अच्छा मंच उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक कला, समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन में यह मेला महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। खीमी राम शर्मा ने कहा कि बंजार अस्पताल में अतिरिक्त भवन का शीघ्र ही निर्माण करके इस अस्पताल की क्षमता 20 बेड से बढ़ाकर 400 बेड की जाएगी। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। वन मंत्री ने कहा कि बंजार से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने और यहां अग्निशमन केंद्र की स्थापना के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने बंजार में टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने के आदेश भी दिए। खीमी राम ने कहा कि बंजार बस स्टैंड से कालेज और पुराने बस स्टैंड तक वाहन सुविधा की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने चैहणी में गार्डखाना खोलने की घोषणा भी की। समापन अवसर पर वन मंत्री के साथ नगर पंचायत बंजार के अध्यक्ष अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष एवं मेला कमेटी अध्यक्ष चुन्नी लाल ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष किरणा ठाकुर, जिला परिषद सदस्य कीर्ति शौरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवराज त्यागी, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, वन अरण्यपाल, एसडीएम वीरेंद्र शर्मा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।