मणिकर्ण (कुल्लू)। शाट पंचायत के धारा गांव में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें धारा की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। लाशनी की टीम को उपविजेता के खिताब से नवाजा गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राम सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। जिला भाजपा अध्यक्ष राम सिंह का कहना है कि खेलों से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, वहीं दूसरी ओर इससे प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर पंचायत में व्यायामशाला निर्माण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धूमल ने हाल ही में ओलंपिक खेलों में सोना जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए बढ़ावा दे रही है। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस सात दिनी क्रिकेट स्पर्धा में क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लिया। इसमें विजेता और उपविजेता रही टीमों को आकर्षक इनाम से नवाजा गया है। इस मौके पर चामुंडा युवक मंडल के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक लाल चंद, युवक मंडल सचिव डीणे राम, भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य दीनानाथ, कुलदीप चंद, दिले राम, चंदन प्रेमी, महिला मंडल प्रधान बेगमू देवी व वार्ड सदस्य दुमा देवी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।