मनाली। पुलिस ने इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने शनिवार को एक विदेशी को एक किलो पांच ग्राम चरस और 8.25 ग्राम एलएफटी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच टीम ने छापेमारी के दौरान ओल्ड मनाली में टर्की के हिक्मेट यूलांकी से एक किलो पांच ग्राम चरस और 8.25 ग्राम एलएफटी बरामद की है। डीएसपी मनाली शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मथुरा दास की अगुवाई में एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई धर्मपाल और हेड कांस्टेबल नारायण ने छापेमारी कर ओल्ड मनाली में चरस और एलएफटी बरामद की। उन्होंने बताया कि इस विदेशी के पास पासपोर्ट भी नहीं था। शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 20,21/61/85 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर मथुरा दास को सौंपा गया है। डीएसपी ने कहा कि मनाली में नशीले पदार्थों का करोबार करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।