कुल्लू। बिलों का भुगतान न होने पर बिजली बोर्ड सख्त हो गया है। बिजली बोर्ड ने नगर परिषद कुल्लू को एक बार फिर से देनदारी को लेकर नोटिस भेज दिया है। नोटिस में बिजली बोर्ड ने नगर परिषद को चेताया है कि यदि 15 दिन में बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो कुल्लू शहर में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड के अनुसार नगर परिषद कुल्लू पर करीब 44829809 रुपये की वर्तमान देनदारी है। नगर परिषद कुल्लू की यह देनदारी शहर में लगे स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन पर है। विद्युत बोर्ड सब डिवीजन कुल्लू के अधिशासी अभियंता राजीव सूद ने बताया कि बोर्ड ने नगर परिषद कुल्लू को 44829809 रुपये की देनदारियों को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में नगर परिषद कुल्लू को 15 दिन में इन देनदारियों का भुगतान करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में नगर परिषद भुगतान नहीं करती है तो विद्युत बोर्ड बिना किसी अगले नोटिस के कुल्लू शहर में स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट देगा। इस नोटिस की प्रतियां नगर निगम शिमला के कमिश्नर, एचपीएसईबीएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पर्सनल, मंडी जोन के चीफ इंजीनियर आपरेशन, कुल्लू सर्कल के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर ओपी और कुल्लू डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भेजी गई हैं।
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष ऋषभ कालिया का कहना है कि विद्युत बोर्ड ने स्ट्रीट लाइटों के कमर्शियल रेट लगाए हैं, जबकि स्ट्रीट लाइटें जनसेवा के लिए लगाई गई हैं और इसकी दरें घरेलू दरों के हिसाब से वसूली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड ने बिल से ज्यादा तो सरचार्ज लगा दिए हैं, जिसमें रियायत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार से इस मामले में रियायत मांगी गई है।