मनाली । शनिवार को मनाली के मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया। मनाली में काले घने बादल घिर आए, जिससे मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। मनाली में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रोहतांग दर्रे सहित अन्य चोटियों पर ताजा हिमपात होने से तथा मनाली में हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से मनाली का तापमान बढ़ने से लोग गर्मी का मजा ले रहे थे, लेकिन चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने के कारण एक बार फिर से तापमान लुढ़क गया है। रोहतांग में ताजा हिमपात होने के कारण रोहतांग गए हजारों देशी-विदेशी सैलानी ताजा हिमपात का लुफ्त उठा रहे हैं तथा फोटो खिंचकर अपने संग यादों को लेकर जा रहे थे।