बंजार (कुल्लू)। जिला स्तरीय बंजार मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने दर्शक को खूब नचाया। पहाड़ी गायक नरेंद्र ठाकुर, वायस आफ हिमाचल के प्रतिभागी रहे सैंज के कलाकार लाल सिंह ठाकुर और रामपुर के कपिल शर्मा ने मेले में खूब रंग जमाया। नरेंद्र ठाकुर ने बुरा लागा तेरा पाणी पिऊणा... बोतला फूटी हाय रे नातिया... तारा रा रीरीये... व वामणी शरदा... जैसे सुपर हिट गीत सुना कर बंजार मेले की तीसरी संध्या को अपने नाम किया।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में शृंगा ऋषि कला केंद्र के पंडाल में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। इस संध्या में एडीएम कुल्लू के कमल कांत कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि पधारे। मेला कमेटी ने एडीएम कुल्लू को स्मृति चिह्न देकर समानित किया। बंजार मेले की तीसरी शाम में स्थानीय कलाकारों ने खूब समा बांधा। सोनी ग्रुप बंजार, सोनम गुशैणी, शृंगा ऋषि म्यूजिकल ग्रुप बंजार, वेद कला मंच दियोढा, शांखडी ग्रुप टील, गीत, संगीत बंजार, अनुराग ग्रुप सैंज, पटंती ग्रुप व नवरंग डडौर आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही। सुंदरनगर के घनश्याम पहाड़ी ने मेरे मितवा... गाकर वाहवाही लूटी। इसके बाद पहाड़ी मीना टहन ने शृंगा ऋषि का भजन गाकर माहौल को भक्तिमय किया। लाल सिंह ठाकुर ने नाटियों का गुलदस्ता सुनाकर पंडाल में बैठे श्रोताओं को सोचने पर विवश कर दिया। रामपुर बुशहर के प्रसिद्ध कलाकार कपिल शर्मा ने फिल्मी व पहाड़ी गीतों को सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। जैसे ही दर्शक पंडाल से जाने लगे तो पहाड़ी लोकगायक नरेंद्र ठाकुर की नाटियों ने दर्शकों के कदमों को विराम लगा दिया। इस संध्या में भाजपा के अध्यक्ष देव राज त्यागी व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर सहित मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण कुमार व हेमराज आदि मौजूद थे।