मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन सीजन शुरू होते ही नशे के सौदागरों ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को पर्यटकों को स्मैक बेचने वाले व्यक्ति को 6 ग्राम चरस के साथ वन विहार में रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली के वन विहार में गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई दया राम ने छापा मारा और मौके से 6 ग्राम स्मैक के साथ हमीरपुर के जड़ल निवासी राकेश राणा की रूप में हई है। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ का मादक पदार्थ अधिनियम 26/61/82 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। डीएसपी ने कहा कि पर्यटन सीजन के चलते नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस गश्त बढ़ाई जा रही है।