मनाली। अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड कांग्रेस विधानसभा मनाली के अध्यक्ष मेहर चंद ठाकुर ने कहा है कि बाहरी राज्यों के वाहनों को रोहतांग जाने की अनुमति न देना उचित नहीं है। यह निर्णय मनाली के व्यवसाय पर भारी पड़ रहा है।
मेहर चंद शुक्रवार को मनाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रवाद को बढ़ावा मिल रहा है। पंजाब और पड़ोसी राज्य में मनाली के वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं भी सामने आई है। क्षेत्र के अधिकतर लोग इस निर्णय से खुश नहीं हैं। रोहतांग में व्यवसाय कर आजीविका चला रहे सैकड़ों लोग भी इस निर्णय के विरुद्ध हैं। मेहर चंद ने कहा कि 18 मई बीत जाने के बाद भी मनाली में समर सीजन गति नहीं पकड़ पाया है। पिछले वर्ष इन दिनों समर सीजन यौवन पर पहुंच गया था। इस बार पर्यटन नगरी सैलानियों की राह देख रही है। उनका कहना है कि बाहरी राज्यों की गाड़ियों से ग्रीन टैक्स के रूप में मात्र 20 किमी क्षेत्र में घूमने का छोटे वाहनों से तीन सौ और बड़ों से पांच सौ रुपये लिया जा रहा है।
मनाली आने वाला हर सैलानी रोहतांग में बाहरी राज्यों के वाहनों के प्रतिबंध से हताश है। सैलानियों का कहना है कि वह बाहरी राज्यों से टैक्सी को पैकेज के रूप में मनाली लाते हैं, लेकिन मनाली के रोहतांग जाने के लिए उन्हें अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है। इस कारण पर्यटकों ने मनाली आने के बजाए दूसरे पर्यटक स्थलों का रुख कर लिया है। इन दिनों कश्मीर में सैलानियों का भारी सैलाब उमड़ा है।