कुल्लू। रामशिला कुल्लू जिया राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सेना के मेजर जरनल की कार को अन्य कार ने तलोगी के समीप टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को फर्स्ट आर्थड के मेजर जरनल मनाली से पटियाला लौट रहे थे। तलोगी के समीप कार आई और कार को टक्कर मार दी। कार में कोई नंबर नहीं चढ़ा हुआ था। टक्कर में मेजर जरनल की पत्नी डाक्टर सुमन को हल्की चोटें आई है। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की छानबीन का जिम्मा हेडकांस्टेबल माया को सौंपी गई है।