मनाली। ढुंगरी में देवी हडिंबा के मंदिर के समीप पार्किंग स्थल पर दिन के लगभग साढ़े तीन बजे देवदार का विशाल पेड़ तेज हवाओं के चलते गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल हुए है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ढुंगरी मेले में हरियाणा के पानीपत से मनाली में चाय की दुकान चला रहे आत्मप्रकाश 48 चंद खुराना की मौके पर मृत्यु हो गई तथा आसीव 22 उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं पर रीना 19 पत्नी गिरिराज निवासी दवाडा पतलीकूहल, सरला वर्मा 45 पत्नी आनंद वर्मा दलिया कचहरी शांति नगर मध्य प्रदेश, प्रेम दास 60 पुत्र शंभु राम निवासी दवाडा पतलीकूहल, महेंद्र 17 पुत्र खेम दास निवासी धमसू हरिपुर मनाली को चोटें आई हैं।
एसडीएम मनाली बलवीर सिंह और एसपी मनाली शमशेर सिंह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से लेडी विलिंगडन अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा पेड़ कि चपेट में आने वाले आत्म प्रकाश के शव को पेड़ के नीचे से निकालकर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कर शव उसके उसके सगे संबंधियों को सौंप दिया गया था। प्रशासन शव को मृतक के घर पर भेजने का प्रबंधन कर रहा है। उन्हाेेंने कहा कि घायलों का उपचार लेडी विलिंगडन अस्पताल में किया जा रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।