कुल्लू। खेल एवं युवा सेवा मंत्रालय के सौजन्य तथा ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित लाइफ स्किल एजूकेशन रेजीडेंशियल कैंप शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी आश्रम ढालपुर में सम्पन हुआ। कार्यक्रम में
उपमंडलाधिकारी विनय धीमान मुख्य अतिथि तथा पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 12 मई को आरंभ हुए इस 7 दिवसीय शिविर में जिला के 45 लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। शिविर में व्यक्तित्व विकास, स्ट्रेस फ्री जीवन, जीवन मूल्यों, पर्यावरण एवं संस्कृति के संरक्षण, देश भक्ति की भावना तथा आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने, आत्मबल विकास, निर्र्णय लेने की क्षमता आदि विषयों सहित कुल 36 विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी देने के अतिरिक्त खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी विनय धीमान ने कहा कि समाज व राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योगदान अहम है। शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक दृष्टि से स्वस्थ युवा ही राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं। जीवन में भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास भी आवश्यक है।
पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा कि शिविर के माध्यम से जिला के युवाओं को सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त मंच प्राप्त हुआ है। ब्रह्मकुमारी संस्था की जिला प्रभारी बीके किरण ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भी वितरित किये गये। देश के 25 सौ स्कूलों में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं को लाभांवित किया गया।