मनाली । नगर परिषद मनाली विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए इस वित्त वर्ष में एक करोड़ 32 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में नगर परिषद के उपाध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि नगर परिषद बनते ही अनेकों विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नगर परिषद द्वारा कंकरीट पर 90 लाख रुपये खर्च किए हैं। परिषद मनाली के विकासात्मक कार्य के लिए ढाई करोड़ खर्च किए जा चुके हैं तथा इतने ही और खर्च किए जाएंगे। कं करीट पर इस वर्ष 55 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। अन्य कार्यों के लिए 20 और खर्च किए जाने हैं। मनाली की गलियों और सड़कों में पत्थर लगाना ,ड्रेनेज व्यवस्था, नालों को चैनेलाइज करना और सड़कों में कंकरीट लगाने के लिए नगर परिषद मनाली 55 लाख रुपये खर्च कर कार्यों को तेजी से कर रही है। मनु मार्केट में इस वर्ष 18 लाख खर्च कर पत्थर लगाने के कार्य को पुरा किया जाएगा।
10 लाख रुपये खर्च कर रेलिंग लगाई जाएगी, जिससे लोगों को मंदिर जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रीन टैक्स देने वाले वाहनों को इस वर्ष अग्निशमन केंद्र के पास पार्किंग कि व्यवस्था की गई है। ग्रीन टैक्स देने वाले वाहनों को मनाली के अनेकों चक्कर काटने पड़ते थे। पार्किंग की बोली न करवाकर नगर परिषद को नुकसान तो उठाना पड़ रहा है, लेकिन मनाली आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की वाहन पार्किंग की असुविधा नहीं होगी ।
कपूर ने कहा कि मनाली नगर परिषद एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है तथा मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा मनाली के विभिन्न विकासात्मक कार्यों क ो दिल खोलकर धन और सहयोग दे रहे हैं, जिससे मनाली के विकास का कार्य प्रगति पर है।