कुल्लू। मंडलगढ़ वार्ड के अंतर्गत गांव रूंगा में कापू मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। मेले में स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ी नाटी डालकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। मेले का आयोजन दीपक युवक मंडल, जमलु महिला मंडल तथा स्थानीय किसान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
जिला परिषद सदस्य एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश सेन ने इस मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ संगठन के जिला महामंत्री विवेक सेन, जिला प्रेस सचिव जोगिंद्र ठाकुर तथा मनाली ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सागर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। दिनेश सेन ने कहा कि उन्होेंने धारा-रूंगा सड़क के लिए 20 लाख रुपये तथा रूंगा मैदान के लिए पांच लाख रुपये मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत करवा दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने 2 लाख रुपये की लागत से सार्वजानिक शौचालय बनवाने की भी घोषणा की।
दिनेश सेन ने कहा कि देव संस्कृति तथा मेले हमारी मूल सभ्यता की पहचान है अत: इनका संरक्षण होना चाहिए। अपने क्षेत्र के विकास तथा आम जनता की समस्यायों के समाधान के लिए सदैव उपलब्ध है। इस मौके पर मुख्यातिथि एवं उनके साथ आये हुए मेहमानों ने भी कुल्लवी नाटी डालकर कार्यक्रम का आनंद लिया।