{"_id":"30432","slug":"Kullu-30432-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"इट्स माई लाइफ गाने पर मचाया धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इट्स माई लाइफ गाने पर मचाया धमाल
Kullu
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
कुल्लू। कैंब्रिज इंटरनेश्नल स्कूल मौहल कुल्लू में पश्चिमी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्गों के लगभग छत्तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ओक सदन के ग्यारह, सिडार सदन के छह, मेपल सदन
के सात और पाइन सदन के दस बच्चों ने भाग लिया।
पहले वर्ग में कक्षा प्रथम तथा द्वितीय के छात्रों ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। सिद्धीदात्री ने इट्स माई लाइफ गाने पर नृत्य किया। स्नेह ने वका- वका गाने पर लाजवाब नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। द्वितीय वर्ग में मुस्कान ठाकुर, संदली, इशिता कटोच, उर्विका, तन्मयता, वसुंधरा तथा सेजल कपूर सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी किया। द्वितीय वर्ग में कक्षा पंचम तथा छह के प्रतिभागियाें सानिया, पार्थ, शमिका, पार्थिक, श्रेया अनुरागी, सजल तथा लवलीन ने शानदार नृत्य कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उर्विका ने वेबी-वेबी गाने पर तथा संदली मनी-मनी गाने पर बढ़िया नृत्य प्रस्तुत कर प्रतियोगिता को रंगीन बना दिया। चतुर्थ वर्ग में सांतवीतथा आठवीं कक्षा के प्रतिभागियों मान्या, शुभ भोपाल, कुशाग्र, दिव्या, समृद्धि, आयुषमान तथा वैष्णवी ने अति उत्तम नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समां बांधा। अंतिम वर्ग में सृष्टि वर्मा, ईशान वैद्य, प्राणदीप, स्मृति माल्पा तथा कृष्ण ने नृत्य कर खूब वाहवाही बटोरी। इस मौके पर प्रधानाचार्य गीता महाजन और विद्यालय प्रबंधक राजीव शर्मा ने कार्यक्रम में प्रस्तुत नृत्यों की बखूबी प्रशंसा की तथा प्रतिभागियों के साथ-साथ संगीत अध्यापक योगेश कुमार तथा नृत्य अध्यापिका रेखा वर्मा को भी इस कार्यक्रम पर बधाई प्रदान की।
कुल्लू। कैंब्रिज इंटरनेश्नल स्कूल मौहल कुल्लू में पश्चिमी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्गों के लगभग छत्तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ओक सदन के ग्यारह, सिडार सदन के छह, मेपल सदन
के सात और पाइन सदन के दस बच्चों ने भाग लिया।
पहले वर्ग में कक्षा प्रथम तथा द्वितीय के छात्रों ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। सिद्धीदात्री ने इट्स माई लाइफ गाने पर नृत्य किया। स्नेह ने वका- वका गाने पर लाजवाब नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। द्वितीय वर्ग में मुस्कान ठाकुर, संदली, इशिता कटोच, उर्विका, तन्मयता, वसुंधरा तथा सेजल कपूर सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी किया। द्वितीय वर्ग में कक्षा पंचम तथा छह के प्रतिभागियाें सानिया, पार्थ, शमिका, पार्थिक, श्रेया अनुरागी, सजल तथा लवलीन ने शानदार नृत्य कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उर्विका ने वेबी-वेबी गाने पर तथा संदली मनी-मनी गाने पर बढ़िया नृत्य प्रस्तुत कर प्रतियोगिता को रंगीन बना दिया। चतुर्थ वर्ग में सांतवीतथा आठवीं कक्षा के प्रतिभागियों मान्या, शुभ भोपाल, कुशाग्र, दिव्या, समृद्धि, आयुषमान तथा वैष्णवी ने अति उत्तम नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समां बांधा। अंतिम वर्ग में सृष्टि वर्मा, ईशान वैद्य, प्राणदीप, स्मृति माल्पा तथा कृष्ण ने नृत्य कर खूब वाहवाही बटोरी। इस मौके पर प्रधानाचार्य गीता महाजन और विद्यालय प्रबंधक राजीव शर्मा ने कार्यक्रम में प्रस्तुत नृत्यों की बखूबी प्रशंसा की तथा प्रतिभागियों के साथ-साथ संगीत अध्यापक योगेश कुमार तथा नृत्य अध्यापिका रेखा वर्मा को भी इस कार्यक्रम पर बधाई प्रदान की।