भुंतर (कु ल्लू)। एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन शनिवार दोपहर बाद लाल चंद कौड़ा पीडमोंट स्कूल में आशा वर्मा द्वारा लिखित नाटक आत्महत्या की दुकान का मंचन कर रहा है। जहां एक ओर सेटेलाइट चैनल रंगमंच की दुनिया को बुरी तरह प्रभावित कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ समर्पित रंगकर्मी नाटकों को जिंदा रखे हैं। उन्हें भीड़-भाड़ की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उनका मकसद इस परंपरा को जिंदा रखना है। इस दिशा में एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष रंगकर्मी केहर सिंह व उनकी टीम ने आत्महत्या की दुकान नामक नाटक तैयार किया है, जिसका पहला शो भुंतर में पीडमोंट स्कूल के मंच पर आयोजित किया जाएगा। यह नाटक समसामयिक है तथा वर्तमान व्यवस्था पर व्यंग्यात्मक चोट करता है।
पीडमोंट स्कूल के प्रबंधक सतीश चंद्र कौड़ा ने ऐसे प्रयासों की सराहना की है और पीडमोंट स्कूल के मंच पर इस नाटक को अभिनीत करवाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऐसे नाटक छात्रों और अध्यापकों के लिए अच्छे हैं और समाज में यह वर्ग शीघ्र संदेश पहुंचा सकता है।