कुल्लू। शहर के सरवरी बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र की वर्कर और हेल्पर के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया तथा दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। दोनों महिला कर्मचारियों की गुत्थमगुत्थी के बीच आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया।
घटना का पता चलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ निर्मला शर्मा भी मौके पर पहुंच गई। सीडीपीओ ने किसी तरह बीच-बचाव करके दोनों महिला कर्मचारियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन मामला पुलिस तक जा पहुंचा। दोनों कर्मचारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी कर दी है।
पुलिस को दिए शिकायत पत्र में हेल्पर का कहना है कि शुक्रवार को उसने बच्चों का खाना बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की वर्कर से सामान मांगा तो उसने सामान देने से साफ इनकार कर दिया। हेल्पर ने आरोप लगाया कि इसी दौरान वर्कर का भाई भी आंगनबाड़ी केंद्र में आकर झगड़ा करने लगा। हेल्पर ने बताया कि हाथापाई के दौरान उसकी जैकेट भी फट गई।
दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्र की वर्कर ने भी पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि हेल्पर ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस के पास दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पत्र मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही और इसका जिम्मा चौकी प्रभारी को सौंपा गया है।