सैंज (कुल्लू)। सैंज हाइडल प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (सीटू) के आह्वान पर परियोजना डैम साइड तथा पावर हाउस साइड पर एक घंटे गेट मीटिंग की। यूनियन के प्रधान चमन लाल, उप प्रधान पुरुषोत्तम राम, टेढ़ी सिंह, किशन कुमार ने आरोप लगाया कि एक कंपनी के ठेकेदारों ने मजदूरों को मार्च, 2012 से वेतन का भुगतान नहीं किया है। यूनियन ने इस मामले में श्रम विभाग से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
इस मीटिंग में सीटू जिला कमेटी के सदस्य शेर सिंह नेगी और जसवंत नेगी ने कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिमाचल किसान सभा बंजार ब्लॉक के अध्यक्ष रवि चौहान ने कंपनी को श्रम कानूनों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नहीं तो श्रमिक और किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से मजदूरों को शीघ्र वेतन दिलवाने की मांग की है।