मनाली (कुल्लू)। पर्यटन नगरी मनाली में चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग अपनी कमाई को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। मनाली के आदर्श मार्केट में चोरों के गिरोह में कैमरे के शोरूम से लगभग सात लाख के कैमरों पर हाथ साफ किए। पुलिस ने शोरूम मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मनाली के आदर्श मार्केट में फोटो फस्ट शो रूम के मालिक अजय अबरोल ने कहा है कि चोरों ने उनके शोरूम में रखे 115 कैमरों को चोराें ने सेंध लगाकर चुुरा लिया है। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मालिक के शिकायत पर भादंसं की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शोरूम में चुराए गए कैमरों की कीमत लगभग सात लाख आंकी गई है। पुलिस ने शोरूम की फोटो एवं वीडियोग्राफी भी करवाई है। चोरों को पकड़ने के लिए शोरूम से फिंगर प्रिंट भी इक्कठे किए जा रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस का जिम्मा एएसआई धर्मपाल को सौंपी गई। जल्द ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।