केलांग। रोहतांग दर्रा बहाल होने के बावजूद हिमाचल पथ परिवहन निगम सभी लंबी रूटों पर अपनी बस सेवा शुरू नहीं कर पाया है। जनता के भारी दबाव के बीच निगम ने केलांग-मनाली के बीच महज एक बस की सेवा आरंभ की है। लोगों ने केलांग डिपो प्रबंधन से मांग की है कि लाहौल घाटी से लंबी दूरी की सभी रूटों पर जल्द बस सेवा की जाए।
लाहौल पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष वीर सिंह ने कहा कि मनाली-केलांग के बीच सड़क मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए दुरुस्त है, लेकिन इसके बावजूद निगम जानबूझ कर इस रूट पर अतिरिक्त बसों को चलाने में आनाकानी कर रही है। लंबी रूटों की बस सेवा आरंभ नहीं होने से घाटी में पर्यटन कारोबार में नुकसान होने के साथ ही आम लोगाें को इस स्तर पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी के भीतर भी लोकल रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। वीर सिंह ने मांग की है कि केलांग डिपो को अलाट हुई बसों की खेप को लाहौल भेजा जाए। जिला परिषद सदस्य एवं कांगड़ा बैंक के निदेशक रिगजिन समफेल हायरपा ने कहा कि रोहतांग हो इन दिनों भारी भरकम वाहन दनादन दौड़ रही है। ऐसे में निगम की और से बसों को चलाने में हो रही देरी प्रबंधन के नियम पर कई तरह के सवाल उठा रहा है। हायरपा ने कहा कि जून दस्तक देने वाला है, लेकिन निगम की बसों की लंबी रूटों पर आवाजाही न के बराबर है।
उधर, केलांग डिपो के क्षेत्रिय प्रबंधक टेकचंद ने बताया कि शुक्रवार से उदयपुर-मनाली रूट पर सुबह चार बजे एक बस शुरू किया जा रहा है। लोकल और लंबी रूटों पर सभी बस सेवाओं को जल्द बहाल कर दिया जाएगा।