कुल्लू। कुल्लू के चंद्र आभा महिला भवन में निहाल कराटे ट्रैनिंग स्कूल में चौथी गी-तोकु-ताईं कराटे कोचिंग एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में औद्योगिक कल्याण संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने निहाल कराटे ट्रेनिंग स्कूल की दो छात्राओं मनीषा और ज्योत्सना को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी और इनाम स्वरूप 4200 रुपये की धनराशि दी। उन्होंने कहा कि लोगाें को कराटे के प्रति ज्यादा रुझान नहीं है, लेकिन सैनसाई निहाल कराटे की कला को विकसित करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।
इससे पहले संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने मुख्य अतिथि को टोपी मफलर पहनाकर सम्मानित करने के बाद स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सेनसाई निहाल ने गुजरात के मुख्य प्रशिक्षक सेनसाई रमेश वरसावा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रमेश वरसावा ने खिलाड़ियों को काता, कुमीते और अन्य नवीन तकनीकों की जानकारी दी।