मनाली । मूल प्रवाह अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज नगर समिति द्वारा 20 मई रविवार को एक जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज मनाली के अध्यक्ष जय बहादुर ने बताया कि जिला स्तरीय इस सम्मेलन में पूरे जिले में रह रहे नेपाली मूल के लोग भाग लेेंगे। 20 मई को सुबह 10 बजे मनाली के नेहरू पार्क से होता हुआ एक शांति जुलूस निकाला जाएगा, जोकि मनाली के माल होता हुआ नेहरू पार्क में स्थित मनु रंगशाला में जाकर समाप्त होगा।
मनु रंगशाला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नेपाली लोगों द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन में नेपालियों की समस्याओं के बारे में चिंतन और मंथन होगा। प्रदेश सरकार के सामने उन समस्याओं को रखा जाएगा। सरकार से समस्याओं को पूरा करने के लिए मांग रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता एसडीएम मनाली बलवीर ठाकुर करेंगे तथा सम्मेलन में नेपाली एकता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्र लाल शर्मा और राज्य समिति के अध्यक्ष विशिष्ट भी भाग लेंगे। महासचिव पीशल बिट्टी ने बताया कि इस सम्मेलन में कुल्लू जिला के सभी नेपाली मूल के लोग भाग लें रहे हैं तथा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से कार्य कर रहे हैं ।