बंजार (कुल्लू)। जिला स्तरीय बंजार मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायकों ने अपनी कला का जौहर दिखा कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हिमाचल लोक गायक संजीव दीक्षित, सिरमौर के कलाकार जयप्रकाश बंजार के कलाकार करतार कौशल, हेमराज व चिंता ठाकुर ने एक से एक बढ़कर हिंदी और पहाड़ी गीत गाकर दूसरी संध्या में चार चांद लग दिए।
दुर्गा कला सगम राजगढ़ सिरमौर के कलाकारों ने सिरमौर पारंपरिक नाटी के कलाकारों ने घड़ा नृत्य पेश कर मंत्र मुग्ध किया। बंजार मेले की दूसरी संध्या पर स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने को विवश किया। कला मंच परोह मारकंडा ग्रुप और गौरा एंड पार्टी कुल्लू स्तर ग्रुप बंजार, देवेंद्र सैंज
इसके पचशत दुर्गा कला मंच के सिरमौरी कलाकार जय प्रकाश ने सिरमौर की पारंपरिक नाटी गाकर खूब वाहवाही लूटी। वहीं कुल्लू वैली डांस सिंह का फिल्मी नृत्य ने भी खूब समां बांधा। सैंज के लोेेक गायक करतार कौशल के भाषण सुनकर सराज की संस्कृति को दोहराया। विमल ने कु ल्लू का गीत नायदी रहे मेरी धिंगा धिगीयें गाकर दर्शन झूमे। गायक हेम राज शर्मा ने पहाड़ी पहाड़ी गीत सुना कर खूब तालियां बटोरी। निशा ठाकुर के गीतों पर खूब झूमे।
गायक संजीव दीक्षित ने मंच पर आते ही श्री कृष्ण भगवानों का भजन सुनाकर महौल को भक्तिमय कर दिया। नित खैर मांगा, भेटा तेरिया, नीलमा, चल शिमले, गिरी गिरी, लच्छी बड़ी सूरता वाली, ददें वाली पीड़ बुरी जैसी हिट गीत सुनाए। संध्या में विपणन समिति कुल्लू के चेयरमैन नीरत राम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पधारे। वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण कुमार और बीडीसी बंजार से लोत राम ठाकु र तथा पंचायत के पार्षद कुलदीप सोनी, वंदना शर्मा, श्रवण कुमार और साहित्यक कार्यक्रम संयोजक कपिल शर्मा ने भी कार्यक्रम का लुप्त उठाया।