खराहल (कुल्लू)। धाटी की नेऊली पंचायत के अंतर्गत आने वाले उद्यान विभाग के फार्म स्थित थरमाण भट्टी पर ट्रकों की पार्किंग का स्थान बनाने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस बारे में ग्रामीणों ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को भेज दिया है। प्रस्ताव की प्रतिलिपि स्थानीय विधायक गोंविद सिंह ठाकुर को भी प्रेषित की है।
संघर्ष समिति के प्रधान, नेऊली पंचायत के बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक में पार्किंग स्थल के विरोध में प्रस्ताव की पाती मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और स्थानीय विधायक गोंविद सिंह ठाकुर तथा प्रशासन को भेज दिया है। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रस्ताव के द्वारा पार्किंग स्थल का कड़ा विरोध जाहिर किया है। उल्लेखनीय है कि उद्यान विभाग ने 42 बीघा भूमि गत वर्ष सरकार के नाम कर दी है। यूनियन की मांग है कि इस स्थान पर ट्रकों का पार्किंग स्थल बनाया जाए। मगर घाटी के ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध जाहिर किया। नेऊली पंचायत की प्रधान सेवती देवी, उप प्रधान विशाल महंत गातर पंचायत के उपप्रधान ओम प्रकाश नेऊली पंचायत के पूर्व वीडीसी सदस्य इंद्र सिंह राणा, वार्ड पंच थरमाण पूर्ण चंद्र महिला मंडल थरमाण की प्रधान शानों देवी, प्रेम गढ़ महिला मंडल की प्रधान हीरा देवी, बराधा महिला मंडल की प्रधान गीता देवी, युवा मंण्डल थरमाण, नेऊली, गाहण, वराधा के प्रधानोें ने भी इसका कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि पार्किंग स्थल बनने से गाड़ियों की आवाजाही अधिक हो जाएगी। तंग सड़क पर आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं साथ में मिशन स्कूल राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रेम गढ़ अंागनबाडी के बच्चों को भी कठिनाई हो जाएगी। लिहाजा यहां शिक्षण संस्थान या सब्जी मंडी का निर्माण होना चहिए। उपनिदेशक वीएस राणा ने कहा कि इस फार्म को सरकार के नाम गत वर्ष स्थानांतरण किया है। यहां दोनों तरफ बाढ़ से भूमि क्षतिग्रस्त होती रहती है।