कुल्लू। उपायुक्त प्रियतु मंडल ने वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रसूति कक्ष की मरम्मत, रखरखाव और विभिन्न उपकरणों की खरीद के लिए दस लाख रुपये के बजट को मंजूरी दे दी गई। नवजात बच्चों के आईसीयू के लिए दो लाख स्वीकृत किए गए। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा अग्निशमन के प्रबंधों को सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल में वाटर हाईड्रेंट्स स्थापित किए जाएंगे।
प्रियतु मंडल ने बताया कि अस्पताल में नए स्पैशल वार्ड बनाने पर 13 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी। ईएनटी विभाग में आडियोमीट्रिक कक्ष स्थापित करने के लिए भी पांच लाख रखे हैं। रोगी कल्याण समिति की विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा पेश करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना और दीन दयाल जन औषधि योजना के तहत बीपीएल परिवारों के मरीजों को निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
समिति के सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बौद्ध, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवराज त्यागी, जिला परिषद अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष ऋ षभ कालिया, क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डा. कमल कपूर, विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।