मनाली। हिलोपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष तेजा भारद्वाज ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में अपने बल बूते पर सरकार बनाने में हिमाचल जन लोक हित पार्टी सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब तीसरा विकल्प चाहती है, इसलिए हर हिमाचल वासी की आवाज हिलोपा के साथ है।
तेजा ने कहा कि हर गांव हर बूथ स्तर पर भाजपा और कांग्रेस की नाकामियों की जानकारी देने के लिए यूथ बिग्रेड तैयार है। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही थाली के चट्टे -बट्टे हैं। प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए ही हिलोपा का गठन किया गया है। आज हिलोपा का जनाधार पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है तथा हर प्रदेश वासी का समर्थन मिल रही है। अभी तक एक लाख सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है।
भारद्वाज ने कहा कि हिलोपा का एक शिष्टमंडल हिमाचल के राज्यपाल को ज्ञापन देगा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जेपी सीमेंट घोटाले को लेकर त्यागपत्र की मांग करेगा। जिला कुल्लू के चार विधानसभा सीटों पर हिलोपा के उम्मीदवार विजयी होंगे। हिलोपा के प्रमुख महेश्वर सिंह व यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष धैर्य सुशांत ने जो उनके ऊपर विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर हिलोपा जिला कुल्लू के उपाध्यक्ष नाग पाल ठाकुर भी उपस्थित थे।