खराहल (कुल्लू)। घाटी की 98.4 हेक्टेयर भूमि को पानी मुहैया करवाने वाली न्योली-थरमान सिंचाई योजना की मुख्य पाइप लाइन बंद होने से किसान परेशान हैं। किसानों के मुताबिक यह लाइन एक साल से बंद पड़ी है। इस कारण थरमाण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा। आलम यह है कि किसानों की नकदी फसलें टमाटर, गोभी और शिमला मिर्च सूखने की कगार पर हैं।
सिंचाई व्यवस्था न होने से करीब 40 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि इस बारे कई बार आईपीएच महकमे को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक लाइन की रिपेयर नहीं की गई। किसानों ने धमकी दी है कि जल्द ही इस पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे। पंचायत प्रधान सेवती देवी, कृषि विकास संघ के उपप्रधान जय चंद ठाकुर और सचिव अमित ठाकुर ने आईपीएच महकमे के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पाइप को तुरंत ठीक करने की मांग की है।
किसान अनिव, नवीन, मोहर सिंह, वीर सिंह, यशपाल, जयचंद्र, कर्मचंद्र और सतीश ठाकुर ने कहा कि पाइप के क्षतिग्रस्त होने से उनकी फसलें खराब होने लगी हैं। फसलों की समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही। उधर आईपीएच के सहायक अभियंता संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप की रिपेयर जल्द की जाएगी। दो दिनों के भीतर पानी की आपूर्ति बहाल करवा देंगे।