बंजार (कुल्लू)। बठाहड़ से सराहन तक 12 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग जोरशोर से उठने लगी है। लोगों का कहना है कि इस सड़क के बनने से मीलों लंबा सफर कुछ किलोमीटर का रह जाएगा। आउटर सराज के क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने में जलोड़ी जोत सड़क मार्ग की अहम भूमिका है। आनी, निरमंड, किन्नौर से कुल्लू आने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल होता है। जलोड़ी जोत से होते हुए निरमंड ब्लाक तथा रामपुर की बंजार मुख्यालय से दूरी करीब 150 किलोमीटर है। वहीं बंजार के बठाहड़ से बशलेऊ जोत से होते हुए भी एक मार्ग ऐसा है। यह इन स्थानों के काफी करीब है। लोगों का तर्क है कि इसमें सिर्फ बठाहड़ से सराहन तक सड़क बनाने की जरूरत है।
बठाहड़ से सराहन तक 12 किलोमीटर सड़क बन जाती है तो बंजार मुख्यालय से रामपुर की दूरी 80 किलोमीटर और निरमंड की दूरी करीब 50 किलोमीटर रह जाएगी। तुंग पंचायत के पूर्व प्रधान स्वार्ग सिंह तथा ग्रामीण सेस राम, परस राम, गुमत लाल का कहना है कि निरमंड ब्लाक, रामपुर और किन्नौर के काफी करीब है। आज भी बड़ी संख्या में लोग पैदल इस जोत से होकर निरमंड ब्लाक पहुंचते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बठाहड़ से सराहन तक सड़क बनवाई जाए। इससे दोनों क्षेत्रों के लोगों के बीच करीब 70 किलोमीटर की दूरी कम होगी। पर्यटन की दृष्टि से भी दोनाें क्षेत्रों का विकास होगा। काजा, किन्नौर से पर्यटक सराहन, बशलेऊ और बठाहड़ की वादियों से होते हुए कुल्लू मनाली पहुंच सकते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि बशलेऊ होते हुए सड़क बनने से दोनों क्षेत्रों की दूरी 100 किलोमीटर तक घट जाएगी।