कुल्लू। जिला भाजपा कार्यकारिणी का सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर जून माह में होगा। यह जानकारी जिला भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राम सिंह ने दी। पदाधिकारियों को चुस्त करने को लेकर हुई बैठक में भाजपा के मिशन रिपीट पर भी चरचा की गई। बैठक में सबसे पहले बंजार भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष झाबे राम की पत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक जताकर दो मिनट का मौन रखा गया। जिला अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि 21 मई को जिला भाजपा की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी। इसमें विस चुनाव में मिशन रिपीट को कामयाब बनाने पर मंथन होगा। साथ ही प्रवास कार्यक्रमों तथा संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ करने की रणनीति बनाई जाएगी। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिला कुल्लू में अथाह विकास हुआ है। प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने नीतिगत फैसले लिए हैं। कुल्लू जिला में करोड़ों रुपये की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को कुल्लू जिला से विशेष लगाव रहा है। साढे़ चार साल के कार्यकाल में वह कई बार कुल्लू आकर कुल्लू के विकास के लिए धनराशि देकर गए। इस मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बौद्ध, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मोहन लाल, विजयेंद्र सेन, महामंत्री भीम सेन शर्मा, प्रवक्ता जीएस बब्बू, रमन खैरा, अनिरुद्ध खैरा, मोहर सिंह ठाकुर, राजेेश वशिष्ठ दाता, दोरजे, कृष्ण ठाकुर, शैलेंद्र बहल, कुलदीप नैय्यर, मनाली मंडल के अध्यक्ष बालमुंकद राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।