{"_id":"30306","slug":"Kullu-30306-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुल्लू में जेबीटी प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुल्लू में जेबीटी प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन
Kullu
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
कुल्लू। जेबीटी बैच 2011-13 के प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को ढालपुर चौक से लेकर डीसी दफ्तर तक रैली निकाली। इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं ने टीईटी की शर्त को हटाने के लिए डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ज्ञापन भी भेजा।
रैली में कुल्लू कालेज आफ एजूकेशन भोगना, गड़सा तथा आरटीटीआई शाढ़ाबाई के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने मांग की है कि जब तक उनका बैच नौकरी नहीं लगता तब तक नया बैच न बिठाया जाए। इटीटी और बाहरी राज्यों से आए डिप्लोमा धारकों को जेबीटी के साथ किसी स्तर पर न जोड़ा जाए। प्रशिक्षुओं ने प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप भी लगाया। संघ के अध्यक्ष गंगा राम ठाकुर ने कहा कि जून 2010 में जब जेबीटी की संयुक्त परीक्षा ली गई थी उस समय टीईटी का कोई प्रावधान नहीं था और अब उनके ऊपर टीईटी की शर्त थोपना गलत है।
रोष रैली में कुल्लू कालेज आफ एजूकेशन भोगना, गड़सा के प्रधान गंगा राम ठाकुर, उपाध्यक्ष तिमेश वाला, महासचिव राजकुमार, सुरेश, प्रेस सचिव वेदराम, प्रदेश सलाहकार कुलदीप, मुख्य सलाहकार कनुप्रिया, भीम सिंह, मनेंद्र, ओमप्रकाश, रवि, भूपेंद्र, विनोदाचार्य, ठाकुर दास, योगेश तथा आरटीटीआई शाढ़ाबाईं से विनोद, नितिन गौतम, मित्र भूषण, सुशील, उपमा, दौलत ठाकुर, शशि शुक्ला, रूम सिंह तथा बलवीर आदि शामिल थे।
डाइट के छात्रों ने भी सौंपा ज्ञापन
कुल्लू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के समस्त प्रशिक्षुओं ने भी मंगलवार को टीईटी की शर्त के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जेबीटी की नियुक्ति सीईटी के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करके होती रही है। अब प्रशिक्षुओं पर टीईटी की शर्त थोपना गलत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र टीईटी की शर्त हटाई जाए।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन
कुल्लू। ढालपुर मैदान में अनशन पर बैठ जेबीटी प्रशिक्षुओं का क्रमिक अनशन मंगलवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया। क्रमिक अनशन पर बैठी सावित्री, मंजु और उनके समर्थन में बैठी बीना ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग 2008-10 के बैच के लिए टीईटी के शर्त नहीं हटाता है अनशन जारी रहेगा। इस संबंध में जेबीटी बैच 2008-10 के प्रशिक्षुओं ने बैच 2011-13 की रैली का भी समर्थन किया। रैली में 2008-10 के प्रशिक्षितों ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षु संघ के प्रदेश महासचिव नरेश कुमार, प्रेस सचिव प्रवीण ठाकुर, हीरालाल और भीमेश्वर उपस्थित थे।
कुल्लू। जेबीटी बैच 2011-13 के प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को ढालपुर चौक से लेकर डीसी दफ्तर तक रैली निकाली। इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं ने टीईटी की शर्त को हटाने के लिए डीसी कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ज्ञापन भी भेजा।
रैली में कुल्लू कालेज आफ एजूकेशन भोगना, गड़सा तथा आरटीटीआई शाढ़ाबाई के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने मांग की है कि जब तक उनका बैच नौकरी नहीं लगता तब तक नया बैच न बिठाया जाए। इटीटी और बाहरी राज्यों से आए डिप्लोमा धारकों को जेबीटी के साथ किसी स्तर पर न जोड़ा जाए। प्रशिक्षुओं ने प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप भी लगाया। संघ के अध्यक्ष गंगा राम ठाकुर ने कहा कि जून 2010 में जब जेबीटी की संयुक्त परीक्षा ली गई थी उस समय टीईटी का कोई प्रावधान नहीं था और अब उनके ऊपर टीईटी की शर्त थोपना गलत है।
रोष रैली में कुल्लू कालेज आफ एजूकेशन भोगना, गड़सा के प्रधान गंगा राम ठाकुर, उपाध्यक्ष तिमेश वाला, महासचिव राजकुमार, सुरेश, प्रेस सचिव वेदराम, प्रदेश सलाहकार कुलदीप, मुख्य सलाहकार कनुप्रिया, भीम सिंह, मनेंद्र, ओमप्रकाश, रवि, भूपेंद्र, विनोदाचार्य, ठाकुर दास, योगेश तथा आरटीटीआई शाढ़ाबाईं से विनोद, नितिन गौतम, मित्र भूषण, सुशील, उपमा, दौलत ठाकुर, शशि शुक्ला, रूम सिंह तथा बलवीर आदि शामिल थे।
डाइट के छात्रों ने भी सौंपा ज्ञापन
कुल्लू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के समस्त प्रशिक्षुओं ने भी मंगलवार को टीईटी की शर्त के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जेबीटी की नियुक्ति सीईटी के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करके होती रही है। अब प्रशिक्षुओं पर टीईटी की शर्त थोपना गलत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र टीईटी की शर्त हटाई जाए।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन
कुल्लू। ढालपुर मैदान में अनशन पर बैठ जेबीटी प्रशिक्षुओं का क्रमिक अनशन मंगलवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया। क्रमिक अनशन पर बैठी सावित्री, मंजु और उनके समर्थन में बैठी बीना ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग 2008-10 के बैच के लिए टीईटी के शर्त नहीं हटाता है अनशन जारी रहेगा। इस संबंध में जेबीटी बैच 2008-10 के प्रशिक्षुओं ने बैच 2011-13 की रैली का भी समर्थन किया। रैली में 2008-10 के प्रशिक्षितों ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षु संघ के प्रदेश महासचिव नरेश कुमार, प्रेस सचिव प्रवीण ठाकुर, हीरालाल और भीमेश्वर उपस्थित थे।