कुल्लू। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग शमशी डिवीजन की ओर से 18 जल रक्षकों की भर्ती की जाएगी। शमशी डिवीजन के एसडीओ भारत भूषण गोयल ने बताया कि जल रक्षकों की भर्ती पंचायत चौंग, जलूंग्रा, छेंयोर, शाट, खोखण, जिया, मशंगा, न्यूल, बजौरा, खड़ीहार, बल्ह, बाराहार, थरास, भुइन, दियार और रोट के लिए होगी। जल रक्षकों का मानदेय 1350 रुपये होगा।
उन्होंने बताया कि इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई तक है। आवेदन पंचायत प्रधान के पास जमा करवाएं जाएंगे। एसडीओ ने बताया कि इस पद के लिए आईआरडीपी के परिवारों को विशेष महत्व दिया जाएगा।