केलांग। किलाड़ कस्बे से सटे महालू नाला पर बने पुल के ध्वस्त होने से सामरिक महत्व के इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे पहाड़ी से चट्टानों समेत मलबा पुल पर आ गिरा। इससे पुल को भारी नुकसान हुआ है। पुल क्षतिग्रस्त होने से वहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसों समेत कई छोटे वाहन फंस गए हैं। हालांकि इस घटना से किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक किलाड़ के ठीक ऊपर की पहाड़ियों में जमे ग्लेशियरों के पिघले से पानी का रिसाव बढ़ गया है। पानी रिसने के कारण पहाड़ से चट्टान समेत भारी मात्रा में मलबा खिसकने से यह हादसा हुआ। तांदी-किलाड़- संसारीनाला सड़क मार्ग पर महालू नाला पर पुल टूट जाने से पांगी घाटी के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। बताया जा रहा कि राशन से लदे कई छोटे वाहन उदयपुर और तिंदी के बीच फंसे हैं। सीमा सड़क संगठन 38 टास्ट फोर्स के कमांडर कर्नल योगेश नायर ने महालू नाला पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है। नायर ने बताया कि तिंदी और उदयपुर से दो टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस दिशा में तत्काल कार्रवाई होगी। केलांग डिपो के इनर वैली प्रभारी मंगलचंद मानेपा ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने से किलाड़ में डिपो की दो बसें फंस गई हैं। कर्नल योगेश नायर ने भरोसा दिलाया है कि नुकसान का जायजा लेने के बाद प्राथमिकता के आधार पर क्षतिग्रस्त पुल की रिपेयर कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
केलांग। किलाड़ कस्बे से सटे महालू नाला पर बने पुल के ध्वस्त होने से सामरिक महत्व के इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे पहाड़ी से चट्टानों समेत मलबा पुल पर आ गिरा। इससे पुल को भारी नुकसान हुआ है। पुल क्षतिग्रस्त होने से वहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसों समेत कई छोटे वाहन फंस गए हैं। हालांकि इस घटना से किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक किलाड़ के ठीक ऊपर की पहाड़ियों में जमे ग्लेशियरों के पिघले से पानी का रिसाव बढ़ गया है। पानी रिसने के कारण पहाड़ से चट्टान समेत भारी मात्रा में मलबा खिसकने से यह हादसा हुआ। तांदी-किलाड़- संसारीनाला सड़क मार्ग पर महालू नाला पर पुल टूट जाने से पांगी घाटी के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। बताया जा रहा कि राशन से लदे कई छोटे वाहन उदयपुर और तिंदी के बीच फंसे हैं। सीमा सड़क संगठन 38 टास्ट फोर्स के कमांडर कर्नल योगेश नायर ने महालू नाला पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है। नायर ने बताया कि तिंदी और उदयपुर से दो टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस दिशा में तत्काल कार्रवाई होगी। केलांग डिपो के इनर वैली प्रभारी मंगलचंद मानेपा ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने से किलाड़ में डिपो की दो बसें फंस गई हैं। कर्नल योगेश नायर ने भरोसा दिलाया है कि नुकसान का जायजा लेने के बाद प्राथमिकता के आधार पर क्षतिग्रस्त पुल की रिपेयर कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।