भुंतर (कुल्लू)। मौहल में आयोजित दंगल स्पर्धा को पंजाब पुलिस के फिरोजपुर निवासी राजू ने करनाल के लखवीर को कड़े मुकाबले में हराकर जीत लिया। इस दंगल में देशभर के करीब 135 पहलवानों ने दम-खम दिखाया। इस दंगल के बाद अब जरड़ भूट्टि कालोनी में करीब पांच लाख रुपये का दंगल होगा।
मौहल में आयोजित कुश्ती स्पर्धा के समापन पर आयोजकों ने यह जानकारी दी। लखदाजा छिंज कमेटी के महासचिव प्रवीण सूद ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी आयोजन सफल रहा है। देर शाम तक चले इस दंगल में पहलवान राजू और लखवीर के बीच माली के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों पहलवानों ने कई दाव पेंच खेले आखिर राजू ने लखवीर को पछाड़ कर माली पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर अब जरड़ भूट्टि कालोनी पंचायत भी महादंगल होगा। भुंतर मेले के दूसरे दिन इसका आयोजन होगा।
भुंतर (कुल्लू)। मौहल में आयोजित दंगल स्पर्धा को पंजाब पुलिस के फिरोजपुर निवासी राजू ने करनाल के लखवीर को कड़े मुकाबले में हराकर जीत लिया। इस दंगल में देशभर के करीब 135 पहलवानों ने दम-खम दिखाया। इस दंगल के बाद अब जरड़ भूट्टि कालोनी में करीब पांच लाख रुपये का दंगल होगा।
मौहल में आयोजित कुश्ती स्पर्धा के समापन पर आयोजकों ने यह जानकारी दी। लखदाजा छिंज कमेटी के महासचिव प्रवीण सूद ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी आयोजन सफल रहा है। देर शाम तक चले इस दंगल में पहलवान राजू और लखवीर के बीच माली के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों पहलवानों ने कई दाव पेंच खेले आखिर राजू ने लखवीर को पछाड़ कर माली पर कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर अब जरड़ भूट्टि कालोनी पंचायत भी महादंगल होगा। भुंतर मेले के दूसरे दिन इसका आयोजन होगा।