मनाली। मनु की नगरी मनाली में लगभग 43 लाख से बनी पहली कंकरीट सड़क विधायक गोविंद ठाकुर ने जनता को समर्पित की। उन्होंने मनाली गांव में दो लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का विधिवत उद्घाटन भी किया। विधायक द्वारा मनाली गांव में किए विकास कार्यों को देखते हुए मनाली गांव के ग्रामीणों ने विधायक के स्वागत समारोह का आयोजन किया। इसमें महिला आयोग की अध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही। विधायक ने कहा कि इस कंकरीट सड़क के सफलता पूर्वक बन जाने के बाद धार्मिक नगरी वशिष्ठ में भी इसी तरह की सड़क का निमार्ण किया जा रहा है। मनाली गांव सहित आसपास के सभी क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस योजना पर 12 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मनाली बस अड्डे का काम भी डेढ़ माह के भीतर शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मनाली गांव में बाय पास मार्ग के निमार्ण को पैसों का प्रावधान कर लिया है। सड़क निमार्ण कार्य शुरू करने में ग्रामीण सहयोग करें। ठाकुर ने कहा कि बाय पास का निर्माण हो जाने से एक तो ट्रैफिक समस्या का निपटारा हो जाएगा दूसरा सैलानियों की आमद बढ़ने से कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी। 5 लाख 80 हजार की लागत से मनु मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उपाध्यक्ष सीता राम ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। इससे पहले ग्राम पंचायत मनाली के प्रधान हुक्म सिंह ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत में हुए विकास कार्यों में विधायक का योगदान सराहनीय रहा है। पंचायत उपप्रधान चुनी लाल ने मेहमानों और लोगों का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया। इस दौरान भाजपा मनाली मंडलाध्यक्ष बालमुकंद राणा, महामंत्री गोपाल नेगी, बीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह, खंड विकास अधिकारी गुलाब सिंह, एसडीओ आईपीएच महेंद्र ठाकुर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एसके धीमान, एसडीओ विद्युत विभाग लाल चंद शर्मा, पंचायत के सभी वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।