पतलीकूहल। कटराईं में चल रहे गायत्री ट्रस्ट मंदिर में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैं प में रिटायर्ड सीएमओ केसीसूद और फिजियोथेरेपिस्ट डा. अनूप ने भाग लिया। इससे पहले पंचायत समिति नग्गर के अध्यक्ष लालचंद ने दीप जलाकर कैंप की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने इस केंद्र को सुचारु रूप से कार्य करने के लिए 30 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। कैंप के सफल आयोजन में सिविल पेंशनर्स और स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कैंप मैनेजर देवदत्त मदहोश ने बताया कि इस शिविर में 150 के करीब लोगों का मुफ्त इलाज किया गया।