उदयपुर। एचआरटीसी केलांग डिपो समुद्र तल से 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे पर मंगलवार से बस सेवा शुरू कर देगा। सोमवार को ट्रायल के बाद कुल्लू -लाहौल के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया। भारी बर्फबारी के चलते इस मार्ग पर करीब पांच माह से अधिक समय तक बस सेवा ठप पड़ी थी। अब निगम की बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को टैक्सियों के महंगे सफर से निजात मिल जाएगी।
सीमा सड़क संगठन ने 24 अप्रैल को दर्रा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया था लेकिन इस बीच बर्फ की कटिंग कम होने के कारण बस सेवा बहाल नहीं हो पाई थी।
एचआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि अभी भी रोहतांग दर्रे में बसों की आवाजाही के लिए बर्फ की संकरी कटिंग के चलते तमाम रूटीन की बसें चलाना मुश्किल काम है। ब्यास नाला और इसके आसपास लगने वाले जाम से भी खासी दिक्कत होगी। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक टेक चंद कौशल ने बताया कि फिलहाल रोहतांग दर्रे के आरपार एक-एक बस चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दर्रे में पास के लिए भी उपयुक्त जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शुरू होने जा रही बस रात्रि ढाई बजे कुल्लू से लाहौल के लिए प्रस्थान करेगी। कौशल ने बताया जैसे ही सड़क मार्ग से बर्फ काटकर चौड़ा कर दिया जाएगा, तो सभी रूटों की बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। गत वर्ष रोहतांग दर्रे पर 27 मई को बस सेवा शुरू की गई थी।
उदयपुर। एचआरटीसी केलांग डिपो समुद्र तल से 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे पर मंगलवार से बस सेवा शुरू कर देगा। सोमवार को ट्रायल के बाद कुल्लू -लाहौल के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया। भारी बर्फबारी के चलते इस मार्ग पर करीब पांच माह से अधिक समय तक बस सेवा ठप पड़ी थी। अब निगम की बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को टैक्सियों के महंगे सफर से निजात मिल जाएगी।
सीमा सड़क संगठन ने 24 अप्रैल को दर्रा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया था लेकिन इस बीच बर्फ की कटिंग कम होने के कारण बस सेवा बहाल नहीं हो पाई थी।
एचआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि अभी भी रोहतांग दर्रे में बसों की आवाजाही के लिए बर्फ की संकरी कटिंग के चलते तमाम रूटीन की बसें चलाना मुश्किल काम है। ब्यास नाला और इसके आसपास लगने वाले जाम से भी खासी दिक्कत होगी। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक टेक चंद कौशल ने बताया कि फिलहाल रोहतांग दर्रे के आरपार एक-एक बस चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दर्रे में पास के लिए भी उपयुक्त जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शुरू होने जा रही बस रात्रि ढाई बजे कुल्लू से लाहौल के लिए प्रस्थान करेगी। कौशल ने बताया जैसे ही सड़क मार्ग से बर्फ काटकर चौड़ा कर दिया जाएगा, तो सभी रूटों की बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। गत वर्ष रोहतांग दर्रे पर 27 मई को बस सेवा शुरू की गई थी।