लंबागांव (कांगड़ा )। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के आशापुरी में चुनाव ड्यूटी पर आए कर्मचारी का पांच दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं लगा है। बुधवार को भी जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम में अतिरिक्त 17 जवानों सहित खोजी कुत्ते को सर्च ऑपरेशन में शामिल किया। इसके बावजूद सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी। जंगली क्षेत्र और घासनियों को कई बार खंगाला और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की। स्नैपर डॉग स्कूल से आशापुरी बस अड्डे पर जाकर रुक जाता है। बुधवार को भी डीएसपी बैजनाथ एलएम शर्मा और थाना प्रभारी लंबागांव प्रेम पाल शर्मा स्वयं सर्च ऑपरेशन में शामिल रहे।