चंबा के लिए जरूरी...
6.31 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार
ठाकुरद्वारा/इंदौरा (कांगड़ा)। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल की टीम ने गश्त के दौरान भदरोआ मोड़ पर दो युवकों को 6.31 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया और सब इंस्पेक्टर रमेश बैंस बीती रात पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान भदरोआ मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद की गई। युवकों की पहचान पंकज कुमार पंकु पुत्र राज कुमार गांव बासा डाकघर सहला तहसील चुवाड़ी और कपिल ठाकुर पुत्र मोहिंदर सिंह गांव गाहर तहसील चुवाड़ी जिला चंबा के रूप में हुई है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में पुलिस को सहयोग दें, जिससे युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकें।
चंबा के लिए जरूरी...
6.31 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार
ठाकुरद्वारा/इंदौरा (कांगड़ा)। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल की टीम ने गश्त के दौरान भदरोआ मोड़ पर दो युवकों को 6.31 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया और सब इंस्पेक्टर रमेश बैंस बीती रात पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान भदरोआ मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद की गई। युवकों की पहचान पंकज कुमार पंकु पुत्र राज कुमार गांव बासा डाकघर सहला तहसील चुवाड़ी और कपिल ठाकुर पुत्र मोहिंदर सिंह गांव गाहर तहसील चुवाड़ी जिला चंबा के रूप में हुई है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में पुलिस को सहयोग दें, जिससे युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकें।