{"_id":"19-66727","slug":"Kangra-66727-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0940\u092e\u093e \u0915\u094d\u0937\u0947\u0924\u094d\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0935\u093f\u0926\u0947\u0936\u0940 \u0928\u093f\u0935\u0947\u0936 \u0915\u0947 \u0935\u093f\u0930\u094b\u0927 \u092e\u0947\u0902 \u0909\u0924\u0930\u0947 \u0915\u0930\u094d\u092e\u091a\u093e\u0930\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के विरोध में उतरे कर्मचारी
Kangra
Published by:
Updated Wed, 17 Dec 2014 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नूरपुर (कांगड़ा)। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम नूरपुर के विकास अधिकारियों ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के विरोध में मंगलवार को काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान अजय शर्मा, विवेक डोगरा, अनिल शर्मा, नरेंद्र दत्ता, आतिश शर्मा और दविंद्र आदि भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की ओर से बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश में बढ़ोतरी करने के फैसले को कर्मचारी और जनता विरोधी बताया। इस समय निगम के पास तीस करोड़ व्यक्तिगत पालिसियां चालू हालत में हैं। समूह बीमा के तहत 11.54 करोड़ लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम के सरकारी प्रतिभूतियों और सामाजिक क्षेत्र में 31 मार्च 2014 तक 10 लाख 69 हजार 769 सौ रुपये लगाए हैं और 11वीं पंचवर्षीय योजना में भारतीय जीवन बीमा निगम का अंश योगदान 704151 करोड़ का है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के पहले दो साल में 452460 करोड़ का योगदान जीवन बीमा निगम ने दिया है। राष्ट्रीय विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम का योगदान अन्य वित्तीय संस्थानों की तुलना में सबसे ज्यादा है। राष्ट्रहित में सबसे आगे होने के बावजूद सरकार की ओर से बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश में बढ़ोतरी करना सरासर गलत है। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ राष्ट्र स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
नूरपुर (कांगड़ा)। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम नूरपुर के विकास अधिकारियों ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के विरोध में मंगलवार को काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान अजय शर्मा, विवेक डोगरा, अनिल शर्मा, नरेंद्र दत्ता, आतिश शर्मा और दविंद्र आदि भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की ओर से बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश में बढ़ोतरी करने के फैसले को कर्मचारी और जनता विरोधी बताया। इस समय निगम के पास तीस करोड़ व्यक्तिगत पालिसियां चालू हालत में हैं। समूह बीमा के तहत 11.54 करोड़ लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम के सरकारी प्रतिभूतियों और सामाजिक क्षेत्र में 31 मार्च 2014 तक 10 लाख 69 हजार 769 सौ रुपये लगाए हैं और 11वीं पंचवर्षीय योजना में भारतीय जीवन बीमा निगम का अंश योगदान 704151 करोड़ का है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के पहले दो साल में 452460 करोड़ का योगदान जीवन बीमा निगम ने दिया है। राष्ट्रीय विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम का योगदान अन्य वित्तीय संस्थानों की तुलना में सबसे ज्यादा है। राष्ट्रहित में सबसे आगे होने के बावजूद सरकार की ओर से बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश में बढ़ोतरी करना सरासर गलत है। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ राष्ट्र स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।