पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। नगरोटा सूरियां के पास पौंग झील की सहायक गज्ज खड्ड में अंधाधुंध अवैध खनन पौंग के लिए खतरा बन सकता है। वहीं, गज्ज खड्ड पर बने कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पुल का हश्र भी चक्की पुल जैसा हो सकता है। इसके लिए न तो रेल विभाग सतर्क हुआ और न ही पौंग बांध की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अधिकारी।
पौंग झील रामसर साइट वैट लैंड घोषित होने के कारण नगरोटा सूरियां में वन्यप्राणी विभाग के परिक्षेत्र कार्यालय के साथ वन थाना भी है, जो पौंग झील के वैट लैंड क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के चालान भी काट सकता है। लेकिन, विभाग की मिलीभगत से रोजाना गज्ज खड्ड में रेलवे पुल के पास वैट लैंड क्षेत्र से सैकड़ों ट्रैक्टर रोजाना रेत बजरी उठाकर पौंग बांध और रेलवे पुल के लिए खतरे का मार्ग खोलते जा रहे हैं। 19 मार्च को वन्य प्राणी विभाग ने गज्ज खड्ड पर बने पुल के पास से अवैध खनन कर रेत-बजरी से भरे सात ट्रैक्टर भी पकड़े, मगर इन्हें जुर्माना कर छोड़ दिया गया। कुछेक ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसके बावजूद अवैध खनन करने का सिलसिला जारी है। इधर, हमीरपुर स्थित वन्यप्राणी संरक्षण विभाग के मंडल अधिकारी सुभाष पराशर ने कहा कि नगरोटा सूरियां परिक्षेत्र अधिकारी को वैट लैंड क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के सख्त आदेश दिए हैं। अवैध खनन करते पकड़े सात ट्रैक्टरों में से सिर्फ एक ट्रैक्टर का चालान करने के मामले की भी जांच की जाएगी।
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। नगरोटा सूरियां के पास पौंग झील की सहायक गज्ज खड्ड में अंधाधुंध अवैध खनन पौंग के लिए खतरा बन सकता है। वहीं, गज्ज खड्ड पर बने कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पुल का हश्र भी चक्की पुल जैसा हो सकता है। इसके लिए न तो रेल विभाग सतर्क हुआ और न ही पौंग बांध की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अधिकारी।
पौंग झील रामसर साइट वैट लैंड घोषित होने के कारण नगरोटा सूरियां में वन्यप्राणी विभाग के परिक्षेत्र कार्यालय के साथ वन थाना भी है, जो पौंग झील के वैट लैंड क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के चालान भी काट सकता है। लेकिन, विभाग की मिलीभगत से रोजाना गज्ज खड्ड में रेलवे पुल के पास वैट लैंड क्षेत्र से सैकड़ों ट्रैक्टर रोजाना रेत बजरी उठाकर पौंग बांध और रेलवे पुल के लिए खतरे का मार्ग खोलते जा रहे हैं। 19 मार्च को वन्य प्राणी विभाग ने गज्ज खड्ड पर बने पुल के पास से अवैध खनन कर रेत-बजरी से भरे सात ट्रैक्टर भी पकड़े, मगर इन्हें जुर्माना कर छोड़ दिया गया। कुछेक ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसके बावजूद अवैध खनन करने का सिलसिला जारी है। इधर, हमीरपुर स्थित वन्यप्राणी संरक्षण विभाग के मंडल अधिकारी सुभाष पराशर ने कहा कि नगरोटा सूरियां परिक्षेत्र अधिकारी को वैट लैंड क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के सख्त आदेश दिए हैं। अवैध खनन करते पकड़े सात ट्रैक्टरों में से सिर्फ एक ट्रैक्टर का चालान करने के मामले की भी जांच की जाएगी।