नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। हरिपुर थाना के अंतर्गत नंदपुर पंचायत में टैंपो से टीन की चादरें उतारते समय 27 वर्षीय मजदूर विपिन कुमार उर्फ पिन्कू चौधरी पुत्र बनारसी लाल निवासी इच्छी (कांगड़ा) की मौत हो गई। हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब विपिन टैंपो में लदी टीन की चद्दरें नंदपुर गांव में उतारने के लिए टैंपो के ऊपर चढ़ा। इस दौरान चद्दरों के ऊपर से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। टैंपो में लदी लगभग 20 टीन की चद्दरें उसकी छाती तथा मुंह पर गिर गईं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस में नगरोटा सूरियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में तैनात डा. अमन दुआ ने उसे मृत घोषित कर शव को पुलिस थाना हरिपुर के मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह धीमान को सौंप दिया। हरिपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस थाना हरिपुर के एसएचओ संसार चन्द ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह अचानक घटी दुर्घटना है।
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। हरिपुर थाना के अंतर्गत नंदपुर पंचायत में टैंपो से टीन की चादरें उतारते समय 27 वर्षीय मजदूर विपिन कुमार उर्फ पिन्कू चौधरी पुत्र बनारसी लाल निवासी इच्छी (कांगड़ा) की मौत हो गई। हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब विपिन टैंपो में लदी टीन की चद्दरें नंदपुर गांव में उतारने के लिए टैंपो के ऊपर चढ़ा। इस दौरान चद्दरों के ऊपर से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। टैंपो में लदी लगभग 20 टीन की चद्दरें उसकी छाती तथा मुंह पर गिर गईं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस में नगरोटा सूरियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में तैनात डा. अमन दुआ ने उसे मृत घोषित कर शव को पुलिस थाना हरिपुर के मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह धीमान को सौंप दिया। हरिपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस थाना हरिपुर के एसएचओ संसार चन्द ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह अचानक घटी दुर्घटना है।