नूरपुर (कांगड़ा)। थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत सदवां पंचायत के गांव हिंदौरा घराट में एक व्यक्ति ने जहरीली दवा निगलकर खुदकुशी का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार कमलजीत कौर (20) पत्नी रमन कुमार निवासी गांव हिंदौरा घराट ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 7 जुलाई को उसके पति ने दिन में ही शराब पीनी शुरू कर दी। नशे में धुत होकर उसके साथ और उसके ससुर तिलक राज से झगड़ा किया। साथ ही अपनी पत्नी को जान से मारकर खुद आत्महत्या करने की धमकियां देने लगा। थोड़ी देर गुस्सा शांत होने के बाद उसका पति घर से बाहर चला गया और देर शाम वापस लौटने पर फिर से हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका पति साथ लगती गौशाला में रखी खटमल मारने वाली दवाई ले आया और आधी शीशी निगल गया। सहमी पत्नी ने अपने ससुर तिलक राज को आवाज लगाई और दोनों ने रमन के हाथ से दवाई की शीशी छीनकर घर के साथ लगते खेतों में फेंक दी। थोड़ी देर में मामला शांत होने के बाद रमन ने खाना खाया और अपने बिस्तर पर लेट गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे उल्टियां शुरू हो गईं। रमन की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया और नूरपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई। उधर, नूरपुर पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
नूरपुर (कांगड़ा)। थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत सदवां पंचायत के गांव हिंदौरा घराट में एक व्यक्ति ने जहरीली दवा निगलकर खुदकुशी का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार कमलजीत कौर (20) पत्नी रमन कुमार निवासी गांव हिंदौरा घराट ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 7 जुलाई को उसके पति ने दिन में ही शराब पीनी शुरू कर दी। नशे में धुत होकर उसके साथ और उसके ससुर तिलक राज से झगड़ा किया। साथ ही अपनी पत्नी को जान से मारकर खुद आत्महत्या करने की धमकियां देने लगा। थोड़ी देर गुस्सा शांत होने के बाद उसका पति घर से बाहर चला गया और देर शाम वापस लौटने पर फिर से हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका पति साथ लगती गौशाला में रखी खटमल मारने वाली दवाई ले आया और आधी शीशी निगल गया। सहमी पत्नी ने अपने ससुर तिलक राज को आवाज लगाई और दोनों ने रमन के हाथ से दवाई की शीशी छीनकर घर के साथ लगते खेतों में फेंक दी। थोड़ी देर में मामला शांत होने के बाद रमन ने खाना खाया और अपने बिस्तर पर लेट गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे उल्टियां शुरू हो गईं। रमन की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया और नूरपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई। उधर, नूरपुर पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।