ज्वालामुखी (कांगड़ा)। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर इतने शातिर हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी डर नहीं। ताजा मामला ज्वालामुखी थाने से महज 100 मीटर की सामने आया। बीती रात चोराें ने यहां एक डाक्टर के घर को निशाना बना डाला। शातिर यहां से लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए।
जानकारी के मुताबिक डाक्टर उमेश कुमार अपना क्लीनिक पुलिस थाने के सामने कुछ दूरी पर चलाते हैं और उनका घर भी नगर पंचायत कार्यालय के साथ है। उन्होंने बताया कि घटना के समय रविवार को अपने परिवार सहित ससुराल गए हुए थे। सोमवार सुबह जब अपने घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे। इस पर उन्हें चोरी का शक हुआ। उन्होंने घर के अंदर पहुंच कर जब नजारा देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से 19 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के गहने सहित 22 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। शातिरों ने दो सिलेंडर भी चोरी कर लिए हैं। चोरों ने तेज बारिश का फायदा उठाकर पिछले दरवाजे से घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने घटनास्थल का दौरा किया। उधर, डीएसपी देहरा बीडी भाटिया ने बताया कि शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
इनसेट
वीरवार की रात भी टूटे थे ताले
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। चार जुलाई यानी वीरवार रात को भी थाना ज्वालामुखी से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 के निवासी शास्त्री अध्यापक श्याम सुंदर के घर पर हजाराें की नकदी और सामान की भी इसी तरह चोरी हुई थी। वह भी अपनी पत्नी का इलाज करवाने चंडीगढ़ गए थे। अभी तक इस चोरी का कोई भी सुराग नहीं लग सका था कि रविवार रात को फिर पुलिस थाना के साथ 100 मीटर की दूरी पर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी हो गए। पुलिस थाना के नजदीक हो रही चोरियों से शहर वासियों में खौफ का माहौल बनता जा रहा है। दूसरी ओर, पुलिस के अभी तक आरोपियों का सुराग लगा पाने में नाकाम रही है।
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर इतने शातिर हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी डर नहीं। ताजा मामला ज्वालामुखी थाने से महज 100 मीटर की सामने आया। बीती रात चोराें ने यहां एक डाक्टर के घर को निशाना बना डाला। शातिर यहां से लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए।
जानकारी के मुताबिक डाक्टर उमेश कुमार अपना क्लीनिक पुलिस थाने के सामने कुछ दूरी पर चलाते हैं और उनका घर भी नगर पंचायत कार्यालय के साथ है। उन्होंने बताया कि घटना के समय रविवार को अपने परिवार सहित ससुराल गए हुए थे। सोमवार सुबह जब अपने घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे। इस पर उन्हें चोरी का शक हुआ। उन्होंने घर के अंदर पहुंच कर जब नजारा देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर यहां से 19 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी के गहने सहित 22 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। शातिरों ने दो सिलेंडर भी चोरी कर लिए हैं। चोरों ने तेज बारिश का फायदा उठाकर पिछले दरवाजे से घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने घटनास्थल का दौरा किया। उधर, डीएसपी देहरा बीडी भाटिया ने बताया कि शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
इनसेट
वीरवार की रात भी टूटे थे ताले
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। चार जुलाई यानी वीरवार रात को भी थाना ज्वालामुखी से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 5 के निवासी शास्त्री अध्यापक श्याम सुंदर के घर पर हजाराें की नकदी और सामान की भी इसी तरह चोरी हुई थी। वह भी अपनी पत्नी का इलाज करवाने चंडीगढ़ गए थे। अभी तक इस चोरी का कोई भी सुराग नहीं लग सका था कि रविवार रात को फिर पुलिस थाना के साथ 100 मीटर की दूरी पर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी हो गए। पुलिस थाना के नजदीक हो रही चोरियों से शहर वासियों में खौफ का माहौल बनता जा रहा है। दूसरी ओर, पुलिस के अभी तक आरोपियों का सुराग लगा पाने में नाकाम रही है।