पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नूरपुर (कांगड़ा)। राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर खज्जियां में ट्रक और इंडिका कार की भिड़ंत में 4 कार सवार घायल हो गए। जबकि एक अन्य की नूरपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जसूर से खज्जियां जा रही इंडिका कार जिसे सुखजिंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी समां (खेल) चला रहा था। साथ में नरेंद्र कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी खेल, राजिंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी खेल, अजय कुमार पुत्र लेखराज निवासी खज्जियां, शंकरदास पुत्र भीमे राम निवासी खेल सवार थे। वहीं कोटला से जसूर की तरफ आ रहा ट्रक जब खज्जियां पहुंचा तो तेज रफ्तार इंडिका कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें कार सवार समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और 108 की मदद से घायलों को नूरपुर अस्पताल लाया गया। कार चालक सुखजिंद्र सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर कार चालक के खिलाफ भादसं की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर राजेंद्र जसवाल ने बताया कि कार चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
नूरपुर (कांगड़ा)। राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर खज्जियां में ट्रक और इंडिका कार की भिड़ंत में 4 कार सवार घायल हो गए। जबकि एक अन्य की नूरपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जसूर से खज्जियां जा रही इंडिका कार जिसे सुखजिंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी समां (खेल) चला रहा था। साथ में नरेंद्र कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी खेल, राजिंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी खेल, अजय कुमार पुत्र लेखराज निवासी खज्जियां, शंकरदास पुत्र भीमे राम निवासी खेल सवार थे। वहीं कोटला से जसूर की तरफ आ रहा ट्रक जब खज्जियां पहुंचा तो तेज रफ्तार इंडिका कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें कार सवार समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और 108 की मदद से घायलों को नूरपुर अस्पताल लाया गया। कार चालक सुखजिंद्र सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर कार चालक के खिलाफ भादसं की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर राजेंद्र जसवाल ने बताया कि कार चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।