लंघाणा (कांगड़ा)। आईपीएच मंडल शाहपुर और उपमंडल मनेई के अंतर्गत आने वाले लंघाणा गांव में पिछले चार दिन से पेयजल का गंभीर संकट चल रहा है। लोगों का आरोप है कि इसमें तकनीकी खराबी कम और विभागीय कर्मचारी की लापरवाही अधिक है। एक अधिकारी ने रविवार शाम या सोमवार सुबह पानी देने की बात कही थी, पर ऐसा नहीं हुआ।
सलोल सेक्शन में आने वाले लंघाणा गांव के गुस्साए लोगों ने बताया कि गांव में पिछले चार दिन से अधिक समय से पेयजल का संकट चल रहा है। लोगों ने विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया तो बताया गया कि पंप में खराबी के कारण पानी कम लिफ्ट हो रहा है, इसलिए एक या दो दिन छोड़कर सप्लाई दी जा रही है। पर लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई कि चार दिन में हमारे गांव में पानी देने की बारी क्यों नहीं आई? लोगों का कहना है कि पेयजल वितरण टैंक सलवाणा से विभागीय कर्मचारी पानी छोड़ने में भेदभाव कर रहा है। साथ लगते गांवों के नाम गिनाते हुए लोगों का कहना है कि उन गांवों में पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों का कहना है कि सलवाणा टैंक से पानी छोड़ने में लंघाणा के साथ पहले भी भेदभाव होता रहा है। उधर, शाहपुर स्थित आईपीएच के अधिशाषी अभियता (एक्सईएन) पीएस धनोटिया ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। वह पता करवाएंगे कि लंघाणा में पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है। यदि इसमें कोई कर्मचारी भेदभाव कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लंघाणा (कांगड़ा)। आईपीएच मंडल शाहपुर और उपमंडल मनेई के अंतर्गत आने वाले लंघाणा गांव में पिछले चार दिन से पेयजल का गंभीर संकट चल रहा है। लोगों का आरोप है कि इसमें तकनीकी खराबी कम और विभागीय कर्मचारी की लापरवाही अधिक है। एक अधिकारी ने रविवार शाम या सोमवार सुबह पानी देने की बात कही थी, पर ऐसा नहीं हुआ।
सलोल सेक्शन में आने वाले लंघाणा गांव के गुस्साए लोगों ने बताया कि गांव में पिछले चार दिन से अधिक समय से पेयजल का संकट चल रहा है। लोगों ने विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया तो बताया गया कि पंप में खराबी के कारण पानी कम लिफ्ट हो रहा है, इसलिए एक या दो दिन छोड़कर सप्लाई दी जा रही है। पर लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई कि चार दिन में हमारे गांव में पानी देने की बारी क्यों नहीं आई? लोगों का कहना है कि पेयजल वितरण टैंक सलवाणा से विभागीय कर्मचारी पानी छोड़ने में भेदभाव कर रहा है। साथ लगते गांवों के नाम गिनाते हुए लोगों का कहना है कि उन गांवों में पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों का कहना है कि सलवाणा टैंक से पानी छोड़ने में लंघाणा के साथ पहले भी भेदभाव होता रहा है। उधर, शाहपुर स्थित आईपीएच के अधिशाषी अभियता (एक्सईएन) पीएस धनोटिया ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। वह पता करवाएंगे कि लंघाणा में पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है। यदि इसमें कोई कर्मचारी भेदभाव कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।