{"_id":"19-37454","slug":"Kangra-37454-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"10.5 \u0932\u093e\u0916 \u0935\u094b\u091f\u0930 \u0915\u0930\u0947\u0902\u0917\u0947 \u092d\u093e\u0917\u094d\u092f \u0915\u093e \u092b\u0948\u0938\u0932\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
10.5 लाख वोटर करेंगे भाग्य का फैसला
Kangra
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के सभी 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1058251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 537512 पुरुष तथा 520739 महिला मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केआर भारती ने शनिवार को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बताया कि नूरपुर निर्वाचन क्षे़त्र में कुल 72464 मतदाता, इंदौरा विस में कुल 72441, फतेहपुर विस में कुल 70759, जवाली विस में कुल 79061, देहरा में कुल 68273, जसवां-परागपुर विस में कुल 66580 मतदाता, ज्वालामुखी विस में 63709, जयसिंहपुर में 71400, सुलह विस में कुल 86107, तथा नगरोटा विस में कुल 72723, कांगड़ा विस में कुल 67077, शाहपुर विस में कुल 70300 मतदाता, धर्मशाला विस में 62199, पालमपुर विस में कुल 61886, तथा बैजनाथ विस से कुल 73252 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
1545 मतदान केंद्र
15 निर्वाचन क्षेत्रों में 1545 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिनमें से 267 मतदान केंद्र संवेदनशील, 136 अति संवेदनशील तथा 7 क्रिटीकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के सभी 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1058251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 537512 पुरुष तथा 520739 महिला मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केआर भारती ने शनिवार को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बताया कि नूरपुर निर्वाचन क्षे़त्र में कुल 72464 मतदाता, इंदौरा विस में कुल 72441, फतेहपुर विस में कुल 70759, जवाली विस में कुल 79061, देहरा में कुल 68273, जसवां-परागपुर विस में कुल 66580 मतदाता, ज्वालामुखी विस में 63709, जयसिंहपुर में 71400, सुलह विस में कुल 86107, तथा नगरोटा विस में कुल 72723, कांगड़ा विस में कुल 67077, शाहपुर विस में कुल 70300 मतदाता, धर्मशाला विस में 62199, पालमपुर विस में कुल 61886, तथा बैजनाथ विस से कुल 73252 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
1545 मतदान केंद्र
15 निर्वाचन क्षेत्रों में 1545 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिनमें से 267 मतदान केंद्र संवेदनशील, 136 अति संवेदनशील तथा 7 क्रिटीकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।