देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नौ जून को देहरा विधानसभा के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंडल भाजपा देहरा की बैठक मंडलाध्यक्ष नरेश चौहान की अध्यक्षता में देहरा में हुई। मंडलाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि नौ जून को सुबह ग्यारह बजे सीएम प्रेम कुमार धूमल देहरा विधानसभा के तहत आने वाली 42 करोड़ की लागत से निर्मित धनोटू बल्ला उठाऊ पेयजल योजना को जनता को समर्पित करेंगे तथा इसके बाद वे मुचकुंड महादेव मंदिर के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात सीएम दो बजे देहरा में तीन करोड़ की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय का उद्घाटन करेंगे तथा इसके साथ ही वे देहरा में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत निर्मित एडवोकेट चैंबर का भी उद्घाटन करेंगे। नरेश चौहान ने बताया कि सीएम के देहरा आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
इनसेट
गहमागहमी में हुई मंडल की बैठक
भाजपा की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में देहरा विधानसभा क्षेत्र से धरती पुत्र को पार्टी का टिकट दिया जाए। इस प्रस्ताव की प्रतिलिपियां जिलाध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष, सीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडगरी को प्रेषित की जाएंगी। बैठक के दौरान मंडल सदस्यों के साथ कृपाल परमार के एक दो समर्थकों के बीच इस प्रस्ताव को लेकर काफी गहमागहमी हो गई, तब वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से इस मामले को शांत किया गया। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष नरेश चौहान, महासचिव अरविंद धीमान, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा तथा कुशला शर्मा, सचिव सर्वदर्शन तथा सुभाष कुमार, युवा मोर्च अध्यक्ष वीरेंद्र भूरिया, सदस्य सुमन देवी, सुरेन्द्र, अशोक चौहान, कालीदास, विवेक पठानिया, अमित राणा, नितिन ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार, बीडीसी सदस्य चंद्रकांता, प्रदेश मार्केटिंग कमेटी के सदस्य जगदीप ढडवाल, नगर पंचायत देहरा के उपाध्यक्ष सुरिंद्र ठाकुर तथा झकलेड पंचायत की प्रधान राजकुमारी सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।