बैजनाथ (कांगड़ा)। उपमंडल बैजनाथ तथा पपरोला कस्बों के बाजारों तथा साथ लगती गलियों पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने व्यापारियों को नोटिस जारी कर दुकानाें के बाहर रखे सामान को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम कार्यालय से जारी इन आदेशों के अनुसार आगामी दिनों में व्यापारियों के सामान न हटाए जाने पर उनके सामान को वाहन में डालकर पुलिस के हवाले किया जा सकता है।
दोनों कस्बों के मुख्य बाजारों के अतिरिक्त डाकघर से बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर को जाने वाले संपर्क मार्ग और पपरोला के खू-बाजार में किए गए अतिक्रमण को लेकर भी प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। गौरतलब है कि बाजारों में दुकानों के बाहर सामान रखने से अकसर जाम की संभावना बनी रहती है और गलियों में अतिक्रमण के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों बाजारों में दुकानों के साथ साथ रेहड़ी फड़ी वालों पर भी प्रशासन सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। एसडीएम जीएस नेगी का कहना है कि पपरोला के मुख्य बाजार और बैजनाथ में बस अड्डे के समीप तथा रास्ते पर व्यापारियों ने सामान रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडलों को इस संबंध में सूचित करके सहयोग करने की अपील की गई है और सामान न हटाए जाने की सूरत में पुलिस के सहयोग से सामान को उठा लिया जाएगा।