धर्मशाला। गगल- भागसूनाग सड़क को चौड़ा करने एवं इसके सुधारीकरण पर 11 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इससे एयरपोर्ट गगल पर आने वाले पर्यटकों को धर्मशाला, मकलोडगंज, भागसूनाग, नड्डी जाने के लिए और बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला के समीप दाड़ी की धौलाधार कालोनी में 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा एवं क्रिकेट स्टेडियम के कारण मकलोडगंज एवं धर्मशाला पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित है तथा आईपीएल क्रिकेट मैच होने के उपरांत कांगड़ा जिला में पर्यटकों की संख्या में कई गुणा वृद्धि हुई है। इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश की संस्कृति एवं सभ्यता की जानकारी देने के लिए तथा लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर से ‘होम स्टे’ योजना कार्यान्वित की जा रही ह।ै इसके तहत धर्मशाला तथा इसके आसपास के गांवों में लोगों ने दो कमरों का पंजीकरण करवाया है।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष सुदामिनी जरयाल, मंडलाध्यक्ष कर्म सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री कपूर, भाजपा नेता सुभाष चंद, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओंकार नैहरिया, बीडीओ केडी कंवर मौजूद रहे।