धर्मशाला। हिलोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कलियाड़ा पंचायत के प्रधान बलवीर चौधरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के कार्यक्रम से गिरफ्तार करने पर कलियाड़ा के बाशिंदों और हिलोपा नेताओं ने शनिवार को पुलिस थाना धर्मशाला का घेराव कर डाला। सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथ में काले झंडे लेकर धर्मशाला में भाजपा नेत्री और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इधर, थाना से रिहा होने के बावजूद बलवीर चौधरी ने पुलिस थाना से निकलने से इंकार कर दिया। हिलोपा नेता ने कहा कि जब तक भाजपा नेत्री यहां आकर लोगों के सामने माफी नहीं मांगती हैं तब तक वह बाहर नहीं आएंगे। बाद में समर्थकों की अपील पर वह थाना से बाहर निकल आए।
इसके बाद हिलोपा के जिलाध्यक्ष शांति शर्मा, युवा सेना के प्रदेशाध्यक्ष धैर्य सुशांत, ब्लाक अध्यक्ष विमल कपूर समेत दर्जनों हिलोपा पदाधिकारियों ने पुलिस विभाग और सरवीण चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाधीश कार्यालय के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना दिया। करीब तीन घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए धैर्य सुशांत ने पंचायत प्रधान को बिना वजह गिरफ्तार करना मौलिक अधिकारों का हनन बताया।
उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों पर प्रदेश सरकार के दबाव में कार्य करने के आरोप लगाए। धैर्य ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होने पर इन अधिकारियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेता फरियादियों को गिरफ्तारी का भय दिखाकर अन्याय कर रहे हैं लेकिन जनता अब चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विस चुनावों में जनता भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देगी। पुलिस थाना से रिहा होने के बाद बलवीर चौधरी ने हिलोपा पदाधिकारियों के साथ सरवीण चौधरी के खिलाफ पुलिस में शिकायत पत्र सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।